भारत में बैंकिंग
- विकिपीडिया के अनुसार भारत पर आधुनिक बैंकिंग सेवाओं का इतिहास लगभग 200 वर्ष पुराना है
- भारत के आधुनिक बैंकिंग की शुरुआत ब्रिटिश राज्य काल में हुई थी और 19वीं शताब्दी के प्रारंभ में ही ब्रिटिश ईस्ट इंडिया कंपनी ने 3 बैंकों की शुरुआत की थी जो इस प्रकार थे -
1. बैंक ऑफ बंगाल 1806
में
2. बैंक ऑफ़ मुंबई 1840
में और
3. बैंक ऑफ मद्रास 1843
- कुछ समय बाद इन तीनों बैंकों का सिंडिकेट कर एक नए बैंक ‘इंपीरियल बैंक’ में परिवर्तित कर दिया गया था और फिर सन 1955 में इसे ‘भारतीय स्टेट बैंक’ में परिवर्तित कर दिया गया था
- इलाहाबाद बैंक भारत का पहला निजी बैंक था और भारतीय रिजर्व बैंक 1935 में स्थापित किया गया था बाद में पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और इंडियन बैंक की स्थापना की गई थी
- स्वतंत्रता के बाद भारतीय रिजर्व बैंक को केंद्रीय बैंक का दर्जा बरकरार रखा गया था इसलिए उसे ‘बैंकों का बैंक’ भी घोषित कर दिया गया था
- स्वतन्त्रता से पूर्व देश के केन्द्रीय बैंक के रूप में ‘भारतीय रिजर्व बैंक’ ही सक्रिय था। लेकिन सबसे प्रमुख में ‘इम्पीरियल बैंक ऑफ इण्डिया’ ही था
- भारत में तीन प्रकार के बैंक जो उस समय कार्यरत थे -
- सन् 1959 में भारतीय स्टेट बैंक अधिनियम बना और आठ
क्षेत्रीय बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया गया।
- वर्तमान में ये आठों बैंक ‘भारतीय स्टेट बैंक समूह’ के बैंक कहे जाते हैं।
- इन आठों बैंकों के नाम इस प्रकार से है - स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एण्ड जयपुर, स्टेट बैंक ऑफ इन्दौर,स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ ट्रावणकोर इत्यादी थे
(YouTube Channel - Only Study Aim) By- Drx Rajneesh K Vishwakarma
बैंक ऑफ हिंदुस्तान : 1770
इंपीरियल बैंक : 1921
पंजाब नेशनल बैंक : 1894
केनरा बैंक : 1906
इंडियन बैंक : 1907
बैंक ऑफ इंडिया : 1906
इलाहाबाद बैंक : 1865
अवध कमर्शियल बैंक : 1881
कारपोरेशन बैंक : 1906
पंजाब एंड सिंध बैंक : 1908
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया : 1935
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया : 1955
सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया : 1911
बैंक ऑफ महाराष्ट्र : 1935
यूनियन बैंक ऑफ़ इंडिया : 1919
बैंक ऑफ बड़ौदा : 1908
आंध्र बैंक : 1923
इंडियन ओवरसीज बैंक : 1937
यूको बैंक : 1943
यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया : 1950
सिंडिकेट बैंक : 1925
(YouTube Channel - Only Study Aim) By- Drx Rajneesh K Vishwakarma
विजया बैंक : 1931
देना बैंक : 1938
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स : 1943
आईसीआईसीआई बैंक : 1994
एचडीएफसी बैंक : 1994
आईडीबीआई : 1964
बैंक एक्सिस बैंक : 2007
No comments:
Post a Comment